शिवपुरी - किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निगरानी के सख्त निर्देश दिए हैं खाद वितरण में कहीं कोई अव्यवस्था ना हो, उसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई करें कहीं भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं सभी राजस्व अधिकारियों को दिए गए निर्देशानुसार खाद वितरण दुकानों पर नायब तहसीलदार और तहसीलदार ने भ्रमण किया दुकानदारों से जानकारी ली। रजिस्टर से मिलान किया। स्टॉक और वितरण की जानकारी ली। उपभोक्ताओं से चर्चा की।
Tags
Shivpuri