कोलारस में मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी - Shivpuri



मतदान दल रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें

शिवपुरी - निर्वाचन में लगे मतदान दलों के लिए विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है कोलारस में आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया भी जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल के कर्मचारियों से कहा कि मतदान दल पूरी रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। सभी बारीकियां को समझें जिससे मतदान के समय कोई समस्या ना आए। मतदान करने में मतदान दलों की अहम भूमिका है इसलिए मन में कोई भी सवाल आए उसे अवश्य पूछे। उन्होंने मतदान दल से सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का त्यौहार है। मतदान को एक उत्सव के रूप में लेना है और इसी विचारधारा के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए जाएं। मौके पर उपस्थित एसडीएम और जनपद सीईओ को भी निर्देश दिए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर होना चाहिए।

एसएसटी नाके का किया निरीक्षण

उन्होंने कोलारस एस एस टी नाके का निरीक्षण किया और टीम को सतर्कता के साथ निगरानी करने के निर्देश दिए। एसएसटी टीम अलर्ट होकर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म