शिवपुरी - खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचकर मतदान किया वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इस बार पिछली बार जैसा प्रचंड बहुमत मिलेगा क्या इस पर उन्हें अपनी प्रतिक्रिया दी यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैं इस बार अपनी तबीयत खराब होने के कारण घूम नहीं पाई, इसलिए इस पर मैं कैसे टिप्पणी दूं उन्होंने कहा कि फिर भी शिवराज सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मेहनत की है, उनकी मेहनत रंग लाए यही कामना है गौरतलब है कि इस बार शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव नहीं लड़ रही हैं अपने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था इस कारण भाजपा ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र जैन को टिकट दिया है देवेंद्र जैन के खिलाफ कांग्रेस ने केपी सिंह को मैदान में उतारा है।भाजपा जनता का काम करती है- यशोधरा राजे सिंधिया
पत्रकारों से चर्चा में खेल मंत्री ने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में जीत को लेकर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि देवेंद्र जी और अन्य कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की है। भाजपा को ज्यादा वोट मिले यही कामना है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का काम करती है और सरकार वापस आए। उन्होंने कहा कि मैं हर बार मतदान कर अपनी भागीदारी लोकतंत्र में निभाती हूं। इसी क्रम में मतदान करने के लिए आई हूं। इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी में मौजूद रहे।