आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो बीएलओ पर कार्यवाही - Shivpuri



शिवपुरी - विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है निर्वाचन कार्यों में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अभी निर्वाचन की आचार संहिता प्रभावशील है इस संबंध में सभी को निर्देश दिए गए हैं आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो कर्मचारियों पर कार्यवाही की है आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शिवपुरी विधानसभा के दो बीएलओ को निलंबित किया गया है।

मतदान केंद्र क्रमांक 268 प्राथमिक विद्यालय भुंडा भवेरा के बीएलओ ओम प्रकाश लोधी पर पर प्रकरण दर्ज कराया गया है और निलंबन की कार्रवाई की गई है शिवपुरी विकासखंड अंतर्गत पिछोर के मतदान केन्द्र क्रमांक 285-शास.प्रा.वि.ठुनी के बीएलओ गोलीराम रजक को निलंबित किया गया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म