कर्मचारी वर्ग को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, नाथ बोले- पहली कैबिनेट में आएगा ये प्रस्ताव - MP News



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों के वोट हासिल करने के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही दल दम लगा रहे हैं कांग्रेस ने एक नया दांव चलते हुए संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ी घोषणा की है प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों के साथ पिछले 18 सालों से अन्याय हो रहा है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है कांग्रेस सरकार संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए वचनबद्ध है संविदा कर्मचारियों की सेवा संबंधी सभी मांगों के लिए कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी। 

ये भी दिया वचन
इधर, नाथ ने अतिथि शिक्षकों को लेकर भी वचन दिया है उन्होंने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था को सतत् और सुचारू रखने वाले अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों की सेवाओं का सम्मान करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है अतिथि शिक्षकों और विद्वानों के भविष्य के लिए सरल और हितकारी नीति तैयार करेंगे ताकि उन्हें नियमित सेवा में स्थान मिल सके और उनकी वर्षों की सेवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म