पंकज पाराशर - भारत आस्थावान लोगों का देश है यहां आस्था के कई केन्द्र हैं, ऐसा ही एक आस्था का केन्द्र पंडोखर सरकार धाम है उत्तर प्रदेश के झांसी के नजदीक मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर तहसील में बने धाम में देश भर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं इस धाम को चलाते हैं पंडोखर सरकार, गुरुशरण शर्मा पिछ्ले 32 सालों से पंडोखर सरकार की गद्दी पर बैठे हैं और वह लोगों की अर्जियां सुनकर उनका समाधान बताते हैं, गुरुशरण शर्मा का जन्म 1983 में भिंड जिले के लहरा गांव में हुआ था, बचपन से ही वह पंडोखर सरकार धाम के प्रति समर्पित थे, वर्ष 1992 में महज 9 साल की उम्र में वह पंडोखर धाम की गद्दी पर बैठ गए 7 साल तक वह यहां रहे वर्ष 1999 से उन्होंने अपना स्वतंत्र दरबार लगाना शुरू कर दिया बीते 32 साल से वह लोगों की अर्जियां सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान बता रहे हैं, ऐसी मान्यता है कि पंडोखर पर भगवान बालाजी और हनुमानजी का आशीर्वाद है, साथ ही पंडोखर सरकार धाम से जुड़े लोगों का दावा है कि वह बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी जल्दी लोगों की पर्ची खोल देते हैं पंडोखर सरकार धाम में देशभर के लोग लगाते हैं अर्जी, आज पूरी दुनिया में उनके भक्त हैं।
पंडोखर सरकार धाम से जुडे़ और धर्म मामलों के जानकार बताते हैं कि पंडोखर सरकार का बचपन का नाम गुरुशरण शर्मा था उनके भक्त आज पूरे देश में हैं लोग अपनी अर्जियां यहां लेकर आते हैं पंडोखर सरकार त्रिकालदर्शी हैं वह व्यक्ति का भूत, वर्तमान बताने के साथ ही भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान भी बताते हैं साथ ही कहा कि पंडोखर सरकार के दरबार में देश भर से भक्त आते हैं कुछ लोग तो हमेशा के लिए पंडोखर धाम में ही बस गए हैं, पंडोखर धाम में पिछले 8 वर्षों से अनवरत रामायण का पाठ चल रहा है इसके लिए अलग अलग मंडलियां भी हैं ।