मंत्री तोमर के बेटे से करोड़ो की डील, वायरल वीडियो में बातचीत करने वाले शख्स ने की पुष्टि - MP News



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और मुरैना की दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो में नया खुलासा हुआ है एक शख्स ने एक नया वीडियो जारी किया है इसमें वह खुद को वीडियो में देवेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति बता रहा है उसने कथित दोनों वीडियो में करोड़ो रुपये के लेने की पुष्टि की है बता दें, भाजपा और मंत्री पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह दोनों कथित वायरल वीडियो को फर्जी बता चुके हैं वहीं, कांग्रेस वीडियो पर भाजपा को घेर कर जांच कराने की मांग कर रही है हालांकि, अमर उजाला मामले में वायरल किसी भी तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो की बातचीत सही 
नए वीडियो में बातचीत करने वाला शख्स अपना नाम जगमनदीप सिंह और कनाडा में रहना बताता है वह कहता है कि चार पांच दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है वह वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का है वीडियो में दूसरी आवाज मेरी है वह वीडियो मेरे घर में बना है वीडियो की बातचीत सही है उसमें खनन की कंपनी से पैसे का लेन देन हुआ है जगमनदीप सिंह बताते हैं कि उनकी देवेंद्र प्रताप सिंह से 2018 में दोस्ती हुई थी वह लॉकडाउन के समय मार्च 2020 को देवेंद्र प्रताप सिंह से मिलने इंडिया आया था। 


जगमनदीप नाम के शख्स ने कहा कि वह कनाड़ा में गांजा और भांग की खेती करता है देवेंद्र प्रताप सिंह को भी गांजा और भांग की खेती करना थी उस समय देवेंद्र प्रताप सिंह ने गांजा की खेती करने की इच्छा जताई थी, लेकिन पैसा आने पर खेती में लगाने की बात कही थी वीडियो में त्यागी नाम के शख्स का जिक्र होने पर कहा कि उनके पास उनके प्रूफ है शख्स वीडियो बनाने वाले का नाम न बताने की बात करते हुए कहता है कि उनके दादा फ्रीडम फाइटर थे लेकिन उनके पिता राजनीति में नहीं गए तो वे कनाडा आकर बस गए।  

ऐसे हुआ लेनदेन 
वीडियो में शख्स बताता है कि पैसों का लेनदेन गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के सहयोग से होता था वह वीडियो में आरोप लगाता है कि सिरसा नकदी लेकर वायर के जरिए यह पैसा मंत्री के बेटे को दे देता था वह आगे कहता है कि यह 500 करोड़ का मामला नहीं है। यह 10 हजार करोड़ का मामला है। 


100 एकड़ जमीन खरीदी 
वीडियो में शख्स देवेंद्र सिंह तोमर की पत्नी हर्षिनी का भी जिक्र कर उनके साथ उसकी चैट को दिखाता है आगे कहता है कि उनके द्वारा 100 एकड़ जमीन बेनामी कंपनियों के नाम पर खरीदी गई है वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर रुकी पार्सल के जिक्र के बारे में कहा है कि उसमें मेकअप और गांजा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म