कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अनंतपुर से ट्रेक्टर ट्रॉली में सबार होकर गांव के लोग गुरूवार को कोलारस में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री को सुनने भाजपा के समर्थन में कोलारस आये हुये थे तभी ट्रेक्टर ट्रॉली को साइड में लगाने को लेकर पुलिस कर्मियों से चालक की कहा सुनी हो गई और ट्रेक्टर में सबार लोगो ने जब मामला शांत करने का प्रयास किया तब तक पुलिस कर्मी आक्रोशित होकर चालक एवं ग्रामीणों को पीटने लगे वहां उपस्थित हमारे संवाददाता ने उक्त घटना को कैद कर लिया तथा विवाद के बाद ग्रामीण जनों से पूछा तो उनका कहना था कि हम तो शिवराज मामा को सुनने कोलारस आये थे और हम सब भाजपा के साथ थे किन्तु हमारी पिटाई से सभी लोगो में नाराजगी है यदि भाजपाईयों ने उक्त मामले में कार्यवाही नहीं की तो हम ही नही बल्कि ग्राम अनंतपुर के लोगो को भी भाजपा के विरोध में मतदान करने का निवेदन करेंगे यह बात मारपीट के बाद ग्राम अनंतपुर के ग्रामीणों सहित महिला रामबाई ने हमारे संवाददाता को चर्चा के दौरान बताई।
आये थे भाजपा की सभा में मुख्यमंत्री को सुनने, पिटकर लोटते दिखे कांग्रेस के समर्थन में - Kolaras
byHarish Bhargav
-