बसपा प्रत्याशी धाकड़ के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, किरार समाज के लोग भी आये खुलकर मैदान में - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार नवल धाकड़ जोकि काफी समय से कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय बने हुये है उनकी सक्रियता के चलते बसपा के मूल बोट बैंक के साथ-साथ उनके समाज का भी समर्थन उन्हें मिलता हुआ दिखाई दे रहा है बसपा का मूल बोट बैंक एवं धाकड़ समाज के 75 प्रतिशत से भी अधिक बोट बैंक का झुकाव बसपा प्रत्याशी नवल धाकड़ के समर्थन में हुआ तो नवल धाकड़ कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मुकावले को रोचक बनाने के साथ-साथ त्रिकोणीय भी बना सकते है बीते रोज कोलारस विधानसभा के तहसील मुख्यालय बदरवास में बसपा प्रत्याशी नवल धाकड़ की रैली नहीं बल्कि रेला देखने को मिला जिसमें अन्य समाज के साथ-साथ धाकड़ समाज के लोग भी खुलकर नवल धाकड़ के समर्थन में रैली के दौरान दिखाई दिये बसपा के मूल बोट बैंक के साथ-साथ उनके समाज एवं अन्य समाज का समर्थन उन्हें मिला तो वह कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बड़ा बदलाव भी कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म