कोलारस - कोलारस में किसानों को मिलने वाले कृषि यंत्र, पाईप पर मिलने वाली सब्सिडी से लेकर व्यापारियों से अमानक बीच से लेकर नकली दवा एवं खाद माफियाओं से कमीशन बसूलने वाले कृषि विभाग का नया कारनामा सामने आया है जिसमें कृषि विभाग के द्वारा अनुदान के रूप में किसानों को बांटने के लिये आया बीज मृतक किसान के नाम पर दर्ज कर बाजार में बेचा गया।
कोलारस में कृषि विभाग की मिली भगत के चलते किसानों को व्यापारियों द्वारा अमानक बीज व्यापारियों द्वारा पैक करके किसानों को दो गुने दाम पर व्यापारियों द्वारा बेचा गया जिस पर कृषि विभाग द्वारा कार्यवाही करने की जगह अपना हिस्सा लेकर आंखे बंद रखी जिसके चलते कोलारस क्षेत्र के किसानों की फसल पैदा होने से पहले ही खराब हो गई अमानक बीज के साथ-साथ बाजार में नकली दवा को भी खुलेआम बेचा जा रहा है जिसका उदाहरण कुछ दिन पूर्व कोलारस के ग्राम पिपरौदा से सामने आया था जहां दवा के उपयोग से किसान की सोयावीन की खड़ी फसल खराब हो गई इस तरह की कई दवाऐं बाजार में कृषि विभाग की मिली भगत से बेची जा रही है जिन पर कमीशन खोरी के चलते कृषि विभाग कार्यवाही करने की जगह दुकानदारों से अपना हिस्सा लेकर मौन साध लेते है इन दिनों किसानों को गेंहू, चना, सरसो, मसूर, सब्जियों में किसान को खाद की आवश्यकता है किसान को बाजार में गोदामों से गुप चुप तरीके से खाद माफिया 100-250 रूपया कमीशन लेकर खाद विक्री कर रहे है और प्रशासन कार्यवाही करने की जगह मौन साधे हुये है ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया है जिसमें कृषि विभाग द्वारा बीते कुछ माह पूर्व एक मृतक किसान का नाम सूची में लिखकर अनुदान के रूप में बटने वाला बीज दर्ज कर बाजार में बेचने की जानकारी प्राप्त हुई है किसान ने उक्त मामला सरकार गठन के बाद विधानसभा में लगाकर कार्यवाही करने की बात कहीं है जिसके बाद उक्त किसान पर कृषि विभाग ले देकर दबाब न बना पाये इस लिये किसान का फोटो एवं पहचान गोपनीय रखी गई है।