कोलारस - मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के विद्यार्थियों के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में कोलारस नगर के युवा सूर्यप्रताप राजपूत (छात्र, राजनीति विज्ञान) शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश से युवा संगम कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लगभग 2331 प्रतिभागियों ने पंजीयन किया था जिसमें से मात्र 47 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिंसमे नगर के सूर्यप्रताप राजपूत का भी नाम शामिल है। इस योजना के तहत पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिक विकास जैसे विचारों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए आई आई आई टी डी एम जबलपुर, मध्य भारत का नोडल केंद्र बनाया गया है। चयनित छात्र पश्चिम बंगाल के स्थानीय समुदायों से भी संवाद करेंगे, स्थानीय व्यंजन का स्वाद लेंगे और क्षेत्र की परंपराओं और रीति-रिवाजों को समझेंगे। इस पहल के जरिए युवाओं के बीच ज्ञान और संस्कृति का आदान-प्रदान होगा। इससे सभी जुड़ सकेंगे और एक-दूसरे की भाषा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को समझ सकेंगे। आपको बता दे कि सूर्यप्रताप इससे पूर्व में भी जिले का प्रतिनिधत्व कई कार्यक्रमों में कर चुके है एवं हमारे क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर जगमग करते रहते हैं।
Tags
Kolaras