कोलारस - गुरूवार 23 नवम्बर को देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह के साथ आगामी 07 माह के लिये शादी विवाह मांगलिक कार्यक्रम की शुरूबात हो गई है देवउठनी एकादशी से लेकर देव शोनी एकादशी तक करीब 07-08 माह वैष्णव सम्प्रदाय में शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम की परम्परा वर्षो से चली आ रही है उसी परम्परा के तहत गुरूवार को देवउठनी एकादशी को भगवान श्रीहरी विष्णु जी की सालिग राम के रूप में माता तुलसी के साथ विवाह की परम्परा है उसी के साथ शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम प्रारम्भ होते है सोमवार 27 नवम्बर को देव दीपावली के साथ वैष्णव सम्प्रदाय के त्यौहारों पर आगामी डेड माह के लिये व्रेेक लग जायेगा और मकर संक्रान्ति तथा उसके बाद होली का पर्व आता है कुल मिलाकर शादी विवाह सहित मांगलिक कार्यक्रम प्रारम्भ होने से बाजारों में खरीददारी के साथ रौनक भी आना प्रारम्भ हो जायेगी क्योंकि वर्षो ऋतु में बाजार में मंदी छाई रहती है जिस पर लगा व्रेक भी दीपावली देवठान के साथ खत्म हो जाता है।