कोलारस - कोलारस नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र उर्फ पल्लन जैन, संजीव जैन, प्रवीण जैन की पूजनीय ताईजी श्रीमती विमला देवी जैन धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री चिंतामणि जैन (एडवोकेट) का देह परिवर्तन दिनांक 19-नवम्बर को हो गया था जिनकी उठावनी का कार्यक्रम दिनांक 21 नवम्बर को कोलारस नगर के होटल फूलराज में समय 3-4 बजे तक रखा गया है।
Tags
Kolaras