शुक्रवार को परिजन गये मतदान करने घर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना इंदार के ग्राम आम्हारा में निवासरत एक यादव परिवार के सदस्य बोट डालने गये हुये थे इधर उनके घर पर लगी आग में लाखों का समान सहित नगदी जलकर हुये खाक।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम आम्हरा के रहने बाले वीर सिंह यादव पुत्र शंकर सिंह यादव के घर मे अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, आग उस वक्त लगी जब परिजन मतदान करने गये हुये थे इस कारण घर पर परिजन में से कोई नहीं होना बताया जा रहा है आग में घर में रखे कपड़े खाने-पीने की सामग्री सहित अनाज एवं चार तोला सोना करीब 20 से 25000 नगद जलकर खाक हुए परिजन मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर गए हुए थे जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों सहित ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जब तक समय अधिक होने के कारण आग में यादव परिवार का लाखों का समान सहित नगदी जलकर हुआ खाक। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म