कोलारस में होटल फूलराज के सामने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं सचिन पायलेट की विशाल आमसभा बुधवार को - Kolaras



कोलारस - कोलारस में होटल फूलराज के सामने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट गुर्जर की विशाल आम सभा कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के समर्थन में रखी गई है बुधवार को भाईदौज का पर्व भी है इसके साथ ही बुधवार की शाम 05 बजे चुनावी सभाओं एवं माईक से होने वाले प्रचार प्रसार पर रोक लग जायेगी प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव की सभा में उनके समाज के साथ-साथ धाकड़ समाज के लोगो की संख्या से चुनावी गणित में हार जीत को लेकर चल रही अटकलों पर बिराम लग जायेगा देखना है बुधवार को भाईदौज के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी की सभा के साथ-साथ कोलारस में ही बुधवार को बसपा प्रत्याशी नवल सिंह धाकड़ के समर्थन में बसपा की आम सभा भी शीतला माता ग्राउण्ड मानीपुरा में रखी गई है बुधवार की दोनो पार्टियों की सभा में संख्या बल के साथ-साथ समाजिक बोट बैंक भी जीत हार की काफी हद तक तस्वीर भी स्पष्ट कर देगा। 

चुनाव अब अपने पूरे सबआब पर है और सभी पार्टियां बचे हुए दिनों में बड़े बड़े दिग्गज नेताओं एवं स्टार प्रचारकों को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में लाने की जुगत में हैं ताकि पार्टी के पक्ष में माहौल निर्मित हो सके इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राजस्थान के पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट 15 नबंवर को 10.45 बजे कांग्रेस के पक्ष में कोलारस नगर के एबी रोड बस स्टैंड पर बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार उक्त आमसभा कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर 10.45 बजे अयोजन रखा गया है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म