कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में सोमवार की दोपहर के समय केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महेन्द्र सिंह यादव के ग्रह ग्राम खतौरा में आमसभा को संवोधित किया उक्त सभा को संवोधित करते हुये सिंधिया ने भावुक होते हुये जनता से कहा कि सिंधिया परिवार का मुखिया भाजपा के प्रत्याशी महेन्द्र यादव के साथ खड़ा है तथा भाजपा के कई विकास कार्य भी गिनाये तथा सिंधिया परिवार के द्वारा किये गये विकास कार्यो के बारे में भी बताया तथा कहा कि मेरे सरकार गिराई विकास के लिये और भाजपा विकास कर रही है तथा भाजपा की स्थापना में सिंधिया परिवार का महत्वपूर्ण भूमि रही है।
कोलारस विधानसभा चुनाव के बीच में दल बदल की राजनिति का खेल जारी है इसी क्रम में आज भाजपा के तीन सदस्य जिनमें एक वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत लगता के गब्बर सिंह परिवार तथा उनके साथ बबलू लोधी, जगराम लोधी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुये।