होटल फूलराज की दुकान के गल्ला व्यापारी की तिजोरी लूटकर भागे लुटेरे - Kolaras



कोलारस - कोलारस में होटल फूलराज की दुकान नम्बर 01 में किराये से गल्ले का व्यापार करने वाले व्यापारी पुषोत्तम मित्तल जोकि कई वर्षो से इसी दुकान में गल्ले का व्यापार कर रहे है बुधवार की दोपहर 03ः05 मिनिट पर जब गल्ला व्यापारी मित्तल दुकान के सामने गल्ले का सैम्पल ले रहे थे इसी दौरान उनकी दुकान पर घात लगाये बैठे युवा लुटेरे ने कुछ सेकेंडों में गल्ला व्यापारी की तिजोरी लूटकर वाईक पर रख ली बाईक पर पूर्व से एक अन्य लुटेरा बैठा हुआ था जैसे ही तिजोरी में रखे हजारों रूपये लूटकर भागने का प्रयास किया गया उसी दौरान दुकानदार सहित पड़ोसियों ने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया इस बीच तिजोरी में बजन अधिक होने के कारण तिजोरी बाईक से गिर गई और अज्ञात दो युवा लुटेरे बाईक के साथ गुना की तरफ भागने में सफल हो गये घटना के बाद व्यापारी पुरूषोत्तम मित्तल द्वारा कोलारस पुलिस थाने में शिकायती आवेदन के साथ वीड़ियों फुटेज दिये जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। 



गल्ला व्यापारी की दिनदहाड़े तिजोरी उठाकर भागे बदमाश हुये सीसीटीवी में कैद, घटना के बाद नगर के व्यापारियों में दिखा डर का माहौल - कोलारस नगर के होटल फूलराज के पास गल्ला व्यापारी पुरुषोत्तम मित्तल की दुकान से दिन दहाड़े तिजोरी उठाकर भागे दो युवा लुटेरे, एक युवक दुकान के पास तिजोरी एवं व्यापारी पर नजर रखे हुये था दूसरा बाईक लेकर तैयार खड़ा जैसे ही व्यापारी दुकान से तोड़ा दूर हुआ वैसे ही वहां बैठे युवक लुटेरे ने तिजोरी को दुकान से उठाकर भागा और बाईक पर बैठा तभी पास में बैठे लोगों ने बदमाशों को तिजोरी ले जाते देखा तो बदमाशों के पीछे दौड़ लगा दी दोनों बाइक सवार लुटेरे तिजोरी में भारी बजन एवं लोगो को अपने पीछे देख तिजोरी को फेंककर गुना की ओर भाग निकले उक्त घटना के बाद गल्ला व्यापारी द्वारा कोलारस पुलिस थानेे में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच प्रारम्भ कर दी-उक्त घटना हुई सीसीटीवी में कैद लोगो में दिखा डर। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म