झांसी - झांसी कर्मयोगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने पूर्व क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से झांसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की मांग पत्र के माध्यम से की जिसके लिए सूती मिल की लगभग 77 एकड़ भूमि को उपयुक्त दर्शाया।
पत्र में ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गुजरात अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी के नाम से संचालित विश्व की सबसे बड़ी स्टेडियम का क्षेत्रफल मात्र 63 एकड़ है जबकि झांसी जिले में बरसों से बंद सूती मिल की भूमि का क्षेत्रफल लगभग 77 एकड़ है, यदि इस ओर ध्यान केंद्रित किया गया तो विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण झांसी में संभव हो सकता है इस स्टेडियम में लगभग 1,50,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हो सकती है, जबकि अहमदाबाद के स्टेडियम में मात्र 132000 दर्शकों के बैठने के ही व्यवस्था है।