बदरवास थाना क्षेत्र में शराव के आदि युवक ने आत्महत्या - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम टेकरीपुरा में एक शराब के आदि युवक ने अपनी पत्नि और बच्चों के सामने जहरीले पदार्थ इल्ली की दवा का सेवन कर लिया जिसके बाद युवक को गंभीर हालात में परिजन पहले स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास लेकर पहुंचे जहां से रैफर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम टेकरीपुरा के रहने वाले एक 22 साल के भरत सिंह आदिवासी पुत्र सिरनाम आदिवासी द्वारा अपने घर में रखी फसल में इल्ली मारने वाली दवा को पी लिया जिस वक्त भरत ने जहरीली दवा का सेवन किया उस वक्त वहां भरत की पत्नी और उसके दो बच्चे भी मौजूद थे।

युवक द्वारा जेहरीली दवा का सेवन करने के बाद  तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पहले बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान युवक भरत सिंह ने दम तोड़ दिया युवक ने किन कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या की इस का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है बताया गया है युवक शराब का शौकीन/आदि था पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये जांच प्रारम्भ कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म