देवोत्थान एकादशी तीर्थ के रूप में स्थापित हो रहा अशोकनगर : पंडित कैलाशपति - Ashok Nagar





33वें वर्ष भव्य मंगल प्रभात फेरी निकल गई

अशोक नगर - देव प्रबोधिनी एकादशी पर अशोकनगर की परंपरा बन चुकी मंगल प्रभातफेरी इस वर्ष भी प्रातः 4:45 बजे पुराना बाजार स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई.

 गौरतलब है कि देव प्रबोधिनी एकादशी अशोकनगर में मंगल प्रभात फेरी की भव्यता के रूप में संपूर्ण देश में अपनी पहचान बना चुकी है, जिसमें केवल अशोकनगर ही नहीं आसपास के अन्य जिले व सीमावर्ती राज्य तथा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आकर भाग लेते हैं।

 32 वर्ष पूर्व पंडित कैलाशपति नायक द्वारा प्रारंभ किया गया यह अनुष्ठान आज एक भव्य रूप ले चुका है, जिसमें संपूर्ण नगर सहभागी रहता है लगभग 15 दिनों से अक्षरपीठ द्वारा भव्य प्रभातफेरी की तैयारी की जा रही थी और आज प्रातः 4:45 बजे भगवान राज-राजेश्वर महादेव मंदिर से पंडित कैलाशपति नायक द्वारा शंकरध्वनि कर धर्म ध्वजा हाथ में लेकर मंगल प्रभात फेरी प्रारंभ की गई तो मानो उनके पीछे पूरा नगर उमड़ पड़ा।

घर-घर से दीप मलिकाएं सजाई गई रंगोली बनाई गई तथा आतिशबाजी कर पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। जिन मार्गो से से प्रभात फेरी निकाली गई उन मार्गो में उल्लास व भक्ति भाव का वातावरण देखते ही बन रहा था अवाल वृद्ध सभी ने प्रभातफेरी में सहभागिता की। इस बार पूर्व वर्षों की अपेक्षा अधिक संख्या में प्रभात फेरी में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

इस इस वर्ष प्रभात फेरी में एक अनोखा दृश्य देखने मिला जिसकी चारों ओर चर्चा की जा रही है, एक दिव्यांग महिला इलेक्ट्रिक मोटर व्हीलचेयर से एक हाथ में दीपक लेकर संपूर्ण प्रभात फेरी मार्ग में साथ-साथ चली उनके इस भक्ति भावना को देखकर सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्रभात फेरी पाराशर मोहल्ला,विदिशा रोड, लंबरदार मोहल्ला,चौधरी मोहल्ला मोती मोहल्ला,प्रोसेशन रोड, बजरिया मोहल्ला,इंदिरा पार्क, सुभासगंज, तुलसीदास जी की परिक्रमा करते हुए स्टेशन रोड, गांधी पार्क होते हुए वापस श्री राज-राजेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर श्री गोपाल जी मंदिर गढी में समापन हुआ।इस अवसर पर घर घर रंगोली बनाकर दीपमालिका सजाई गई।

 जहां पर पंडित कैलाशपति जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को वैदिक मत्रों से देवोत्थान का कार्यक्रम संपन्न कराया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अशोकनगर देव उठानी एकादशी के दिन एक तीर्थ क्षेत्र के रूप में प्रसिद्धि पा रहा है इसका श्रेय अशोक नगर की धर्मावलंबी जनता को जाता है।

22 जनवरी 2024 को निकलेगी विशाल मंगल प्रभातफेरी


इस अवसर पर पंडित कैलाशपति नायक ने घोषणा की अक्षर पीठ द्वारा प्रतिवर्ष देव उत्थान एकादशी पर ही प्रभात फेरी निकालती है ,लेकिन इस बार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला विराजमान होंगे उस दिन भी अक्षर पीठ द्वारा भव्य विशाल प्रभात फेरी निकाल कर उस दिन का स्वागत किया जाएगा इस अवसर पर गुना- शिवपुरी विदिशा बीना आदि स्थानों से श्रद्धालु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म