मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना अंतर्गत एक यात्रियों से खचाखच भरी बस शुक्रवार सुबह झाड़ियां में घुस गई। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने के चलते बस अनियंत्रित हो गई थी। हादसे के समय बस में करीब 80 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 27 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को कसरावद के प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से पांच गंभीर घायलों को खरगोन रेफर किया गया है। हालांकि दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों ही मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कसरावद पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के ग्राम दोगांवा से इंदौर की ओर जाने वाली जैन बस सर्विस की बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में घायल हुए 27 यात्रियों में से तकरीबन पांच लोग गंभीर घायल हैं वहीं, बाकी लोग सामान्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कसरावद इलाज के लिए भेजा गया है, जहां से गंभीर घायलों को खरगोन रेफर कर दिया गया है।
Tags
MPNews