कोलारस विधानसभा सीट के लिये 79.10 प्रतिशत मतदान, महेन्द्र भाई एवं बैजनाथ दादा की किस्मत का फैसला 03 को - Kolaras


कोलारस - कोलारस विधानसभा सीट के लिये 17 नवम्बर की शाम 06 बजे तक ईबीएम शील्ड होने तक 79.10  प्रतिशत मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है कोलारस विधानसभा सीट के लिये वैसे तो करीब एक दर्जन उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद थे किन्तु मुख्य मुकावला कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही मतदान के दौरान दिखाई दिया मतदाताओं का फैसला ईबीएम में कैद हो चुका है जिसका पिटारा 03 दिसम्बर की देर शाम तक हम सबके सामने होगा जब तक उम्मीदवारों की जीत हार को लेकर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रियाऐं सामने आती रहेगी किन्तु जीत का फैसला 03 दिसम्बर को ही होगा।

कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र यादव एवं कांग्रेस से बैजनाथ सिंह यादव सहित कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे किन्तु डाले गये मतों के हिसाब से कोलारस विधानसभा सीट के लिये मुख्य मुकावला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही दिखाई दिया कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कुल 288 मतदान केन्द्र है जिसमें 1,32,866 पुरूष एवं 1,19,791 महिला तथा 9 अन्य जेन्डर को मिलाकर कुल 2,52,666 मतदाताओं में से 79.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया जिसमें पुरूष 1,08,338 एवं महिला 91,532 तथा अन्य जेन्डर 01 कुल मतदान 1,99,871 जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 81.54 रहा जबकि महिलाओं का 76.41 प्रतिशत रहा तथा अन्य जेन्डर का 11.11 प्रतिशत को मिलाकर कुल 79.10 प्रतिशत मतदान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये 17 नवम्बर की शाम 06 बजे तक मतदान हुआ। 


निर्वाचन द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये हुये मतदान के प्रमाणित आंकड़े 79.10 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया जिसमें से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र यादव एवं कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के बीच कड़ा मुकावला बताया गया है कोलारस विधानसभा क्षेत्र का प्रथम नागरिक कौन होगा इसके फैसले के लिये हम सब को आगामी 15 दिनों तक इंतजार करना होगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म