शिवपुरी - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की पांचो विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिले में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया।
जिले की पांचो विधानसभा में कुल 79 प्रतिशत मतदान हुआ करेरा विधानसभा में 75.77 प्रतिशत, विधानसभा पोहरी में 78.78 प्रतिशत, विधानसभा शिवपुरी में 75.76 प्रतिशत, पिछोर विधानसभा में 85.42 प्रतिशत तथा कोलारस विधानसभा में 79.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें करेरा विधानसभा में पुरुष 1 लाख 9 हजार 691 मतदाता, महिला 90 हजार 916 मतदाता, पोहरी विधानसभा में पुरुष 1 लाख 4 हजार 412 मतदाता, महिला 87 हजार 384 मतदाता, शिवपुरी विधानसभा में पुरुष 1 लाख 4 हजार 94 मतदाता, महिला 91 हजार 399 मतदाता,
पिछोर विधानसभा में पुरुष 1 लाख 21 हजार 565 मतदाता, महिला 1 लाख 7 हजार 443 मतदाता तथा कोलारस विधानसभा में पुरुष 1 लाख 8 हजार 338 मतदाता, महिला 91 हजार 532 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार पांचो विधानसभाओं में 5 लाख 48 हजार 100 पुरुष मतदाता, 4 लाख 68 हजार 673 महिला मतदाताओं सहित कुल 10 लाख 16 हजार 782 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।