63 जगह खेत, 15 वाणिज्यिक भवन, 12 घर और 15 गाड़ियां; ऐसा है एमपी के सबसे अमीर विधायक का साम्राज्य - MP News



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामंकन की इस पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई बड़े चेहरे इस चुनाव के दौरान मैदान में हैं  इनमें मौजूदा विधायकों में सबसे अमीर संजय पाठक भी शामिल हैं। भाजपा विधायक ने इस बार भी कटनी जिले की विजराघवगढ़ सीट से अपना नामांकन भरा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में पाठक ने अपनी कुल संपत्ति 226.17 करोड़ रुपये बताई थी। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है।


 2018 की तरह ही इस बार के हलफनामे में संजय पाठक ने बताया है कि उनसे ज्यादा कमाई उनकी पत्नी निधि पाठक की है। करोड़ों के मालिक संजय पाठक के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा वाहन हैं। आइये जानते हैं उनके शपथ पत्र में क्या-क्या खास है...

पांच साल में बढ़ी या घटी संपत्ति?
भाजपा संजय पाठक ने अपने शपथ पत्र में कुल 242.09 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 226 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। दस साल पहले यानी 2013 में संजय के पास कुल 141 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इस तरह से बीते 10 साल में उनकी संपत्ति में करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 

साल दर साल बढ़ रही कमाई
कमाई की बात करें तो 2018-19 में संजय पाठक की कुल कमाई 1.27 करोड़ रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 1.28 करोड़ रुपये हो गई। 2020-21 में संजय पाठक की कमाई में फिर इजाफा हुआ और ये 1.73 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, 2021-22 में संजय की कमाई में भारी बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 2.82 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में संजय पाठक को 3.96 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
संजय से ज्यादा कमाई उनकी पत्नी की 
भाजपा विधायक ने अपनी पत्नी निधि पाठक की साल-दर-साल होने वाली कमाई भी करोड़ों में बताई है। कमाई के मामले में संजय पाठक की पत्नी निधि पाठक अपने पति से आगे हैं। 2018-19 में निधि की कुल कमाई 1.15 करोड़ रुपये थी। 2019-20 उनकी कमाई में भाई इजाफा हुआ और निधि कमाई के मामले में पति संजय से काफी आगे निकल गईं। यह बढ़कर 2.26 करोड़ रुपये हो गई। 2020-21 में भी कमाई में बढ़ोतरी हुई और यह 3.59 करोड़ पहुंच गई। 2021-22 में निधि की कुल कमाई 4.20 करोड़ रुपये हो गई। 2022-23 में निधि की कमाई में थोड़ी कमी आई। इसके बावजूद वह कमाई के मामले में पति से आगे रहीं। 2022-23 में निधि की कुल कमाई 4.02 करोड़ रही।

लाखों की नकदी और नौ करोड़ से ज्यादा के गहने 
शपथ पत्र में भाजपा विधायक ने बताया है कि इस समय उनके पास 20.23 लाख रुपये नकदी के रूप में हैं। उनकी पत्नी निधि के पास 36.76 लाख रुपये नकद हैं। संजय पाठक के कटनी और दिल्ली में कुल 18 बैंक खाते हैं जिनमें कुल 5.68 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं, निधि पाठक के 11 बैंक खातों में 10.27 करोड़ रुपये की राशि जमा है। 

संजय पाठक के 38.81 करोड़ रुपये के कंपनियों और निधियों में शेयर हैं। इसी तरह निधि पाठक के 7.11 करोड़ रुपये कंपनियों और निधियों में शेयर हैं। इसके अलावा पाठक ने 5.3 करोड़ रुपये जबकि पत्नी ने 12.87 करोड़ रुपये बीमा की प्रीमियम जमा की हुई है। भाजपा विधायक को 18.7 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी को 9.08 करोड़ रुपये किसी व्यक्ति और निकाय को दिए ऋण और एडवांस से मिले हैं। संजय पाठक अपने पास 4.11 करोड़ रुपये मूल्य के गहने रखे हुए हैं। वहीं, पत्नी निधि के पास 5.26 करोड़ रुपये के जेवरात हैं।

संजय पाठक के पास हैं 15 गाड़ियां 
संजय के हलफनामे के अनुसार, उनके नाम पर 1.34 करोड़ रुपये कीमत के कुल 15 वाहन हैं। संजय पाठक के पास कुल 11 कार और जीप हैं जिनमें 50 लाख रुपये की सबसे महंगी कार अवंति, 19 लाख रुपये की मर्सिडीज और 52 हजार 180 रुपये की सबसे सस्ती जिप्सी कार है। इसके अलावा भाजपा विधायक के नाम पर 6.35 लाख रूपये का एक ई रिक्शा है। पाठक की गाड़ियों के काफिले में मर्सिडीज, बोलेरो, इनोवा, एक्सयूवी, अवंती, अस्टिन जैसी कारें हैं। पाठक ने अपने हलफनामे में एक स्कूटी का भी जिक्र किया है। इसकी कीमत 21,600 रुपये बताई गई है। संजय पाठक कुल 119.14 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। 

तीन राज्यों में हैं घर 
भाजपा विधायक ने अपने चुनावी हलफनामे में 63 जगह खेती की जमीन होने का जिक्र किया है। इनमें से 33 उनके नाम पर है। जबकि, 30 उनकी पत्नी निधि के नाम पर है। पाठक के पास 24 गैर-खेतिहर भूखंड भी हैं। इनमें से चार उनके नाम पर और 20 उनकी पत्नी के नाम पर हैं। 

संजय पाठक के पास कुल 15 वाणिज्यिक भवन हैं। इनमें से खुद संजय के नाम पर 12, जबकि पत्नी निधि के नाम पर तीन वाणिज्यिक भवन हैं। इसके साथ ही संजय के पास कुल 13 रिहायशी भवन हैं। इनमें से संजय के नाम पर विजराघवगढ़ में दो और जबलपुर, भोपाल और दिल्ली में एक-एक मकान हैं। वहीं निधि के नाम कटनी, जबलपुर और देहरादून में दो-दो और दिल्ली में एक मकान है। इस प्रकार से संजय पाठक अपने पास कुल 122 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति रखते हैं। 

कमाई का जरिया क्या है?
संजय पाठक ने खुद और पत्नी की कमाई का जरिया व्यवसाय को बताया है। पाठक ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट से एमए (राजनीति शास्त्र) की डिग्री हासिल की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म