प्रदेश के 5.60 करोड़ में से 75% मतदाताओं ने चुन ली सरकार, अब फैसले के लिए 15 दिन का इंतजार - MP News



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा प्रदेश की 5.60 करोड़ में से 75 % से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। प्रदेश में शाम 6 बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। हालांकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक पहुंचने की संभावना जताई है। इसका कारण दूरदराज के पोलिंग बूथ की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। प्रदेश में 2018 में 75 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग की तरफ से बताया गया कि शाम 6 बजे के बाद भी कई जगह मतदान जारी था। दरअसल कई लोग कतारों में लग कर मतदान का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश में 64626 से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ। इसमें 252 और एक थर्ड जेंडर समेत 2533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

शाह  5 बजे के आकड़े के अनुसार 
वहीं, भोपाल में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा इंदौर में 64.95 प्रतिशत, जबलपुर में 66.24 प्रतिशत और ग्वालियर में 61.64 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अनुपपूर में 74.85 प्रतिशत, अशोक नगर में 69.13 प्रतिशत, बालाघाट में 79.78 प्रतिशत, बड़वानी में 70.36 प्रतिशत, बैतूल में 73.96 प्रतिशत, भिंड में 58.41 प्रतिशत, भोपाल में 59.19 प्रतिशत, बुरहानपुर में 72.64 प्रतिशत, छतरपुर में 66.37 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत, दमोह में 73.83 प्रतिशत, दतिया में 69.66 प्रतिशत, देवास में 76.42 प्रतिशत, धार में 72.35 प्रतिशत, डिंडोरी में 78.30 प्रतिशत, गुना में 74.98 प्रतिशत, हरदा में 74.20 प्रतिशत, झाबुआ में 73.10 प्रतिशत, कटनी में 69.03 प्रतिशत, खंडवा में 69.99 प्रतिशत, खरगोन में 75.54 प्रतिशत, मंडला में 71.52 प्रतिशत, मंदसौर में 78.07 प्रतिशत, मुरैना में 64.76 प्रतिशत, नर्मदापुरम में 76.97 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 77.44 प्रतिशत, नीमच में 81.19 प्रतिशत, निवाड़ी में 77.33 प्रतिशत, पन्ना में 69.41 प्रतिशत, रायसेन में 73.13 प्रतिशत, राजगढ़ में 80.34 प्रतिशत, रतलाम में 80.02 प्रतिशत, रीवा में 64.45 प्रतिशत, सागर में 70.44 प्रतिशत, सतना में 66.52 प्रतिशत, सीहोर में 71.57 प्रतिशत, सिवनी में 80.39 प्रतिशत, शहडोल में 75.03 प्रतिशत, शाजापुर में 80.95 प्रतिशत, श्योपुर में 77.33 प्रतिशत, शिवपुरी में 71.33 प्रतिशत, सीधी में 64.54 प्रतिशत, सिंगरौली में 72.20 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 68.09 प्रतिशत, उज्जैन में 73.37 प्रतिशत, उमरिया में 74.22 प्रतिशत, विदिशा में 75.55 प्रतिशत मतदान हुआ। 

ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत- 
सुबह 9 बजे- प्रदेश में 11.13 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.9 फीसदी मतदान हुआ। इंदौर में मतदान प्रतिशत सबसे कम 6.94 फीसदी रहा। दोपहर 11 बजे- प्रदेश में 27.62 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा नीमच में 34.75% और भोपाल में सबसे कम 19.30% मतदान। दोपहर 1 बजे-  प्रदेश में 45.40 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा बालाघाट में 54.47% और भोपाल में सबसे कम 32.83 फीसदी रहा। दोपहर 3 बजे- प्रदेश में 60.52 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा शाजापुर में 70.27% और भोपाल में सबसे कम 45.34 फीसदी रहा। शाम 5 बजे तक 71.11 फीसदी मतदान, आगर मालवा में 82% सबसे ज्यादा, अलीराजपुर में 56.24% सबसे कम। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म