शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पांच विधानसभा की सीटें आती है जिनमें से सभी सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस का सीधा मुकावला था मतदान समाप्ति के बाद से जीत हार का दाव लगाने वाले सक्रिय हो गये थे विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल 30 नवम्बर की देर शाम के बाद ही आयेगा उसके पहले ही पैसा कमाने के लालची सक्रिय हो गये है क्योंकि क्रिकेट विश्व कप समाप्ति के साथ ही सटोरिये तत्व के लोगो का ध्यान अब विधानसभा चुनावों के परिणाम पर आ टिका है विधानसभा चुनावों के परिणाम में करीब 10 दिन का समय शेष बचा है एग्जिट पोल आने के बाद जीत हार का दाव लगाने वालों को जीत पर मिलने वाली राशि कम हो जायेगी एग्जिट पोल आने से पहले ही जीत हार को लेकर करोड़ों का दाव लगने की चर्चाऐं जोरो पर है।
शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कौन जीतेगा अभी कोई भी दावा नहीं कर सकता किन्तु आईपीएल से लेकर क्रिकेट विश्व कप पर सट्टा लगाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है और वह एग्जिट पोल से पहले ही जीत हार का दाव लगाने वालों को कई गुना राशि देने का दावा कर रहा है इस तरह की चर्चाऐं सूत्रों से प्राप्त हुई है सूत्रों ने बताया कि कोलारस से महेन्द्र यादव, शिवपुरी से देवेन्द्र जैन, पिछोर से प्रीतम सिंह, करैरा से प्रागीलाल जाटव, पोहरी से कैलाश कुशवाह जैसे पांच नामों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार से जुड़े सटोरिये सक्रिय है यदि यह पांचों चेहरे चुनाव जीतकर शिवपुरी जिले से आते है तो फलोदी सट्टा बाजार कई गुना देने का दावा करने की चर्चाऐं जिले में सुर्खियों में बनी हुई है।