शिवपुरी - ब्राह्मण समाज का युवक- युवती परिचय सम्मेलन शिवपुरी एवं ग्वालियर का संयुक्त रूप से 25 दिसंबर 2023 को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन अचलेश्वर रोड लश्कर ग्वालियर में निशुल्क आयोजित होने जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शिवपुरी जिला पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में बर-वधू की तलाश एक जटिल समस्या बन गई है। ऐसे समय में किसी को उपयुक्त वर अथवा वधु के लिए पूरा विवरण पत्रिका के माध्यम से मिल जाता है इस उद्देश्य को लेकर विवाह योग्य विवरण की स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है ब्राह्मण समाज के ऐसे युवक - युवतियां जो विवाह योग्य हैं के परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन निशुल्क प्रारंभ कर दिए गए हैं। जिसका पंजीयन फॉर्म , जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा हाथी खाना मोबाइल नंबर 9981087756, महावीर मुदगल माधव विहार कॉलोनी मोबाइल नंबर 9981096856 ,समाजसेवी अरविंद सरैया मोबाइल नंबर 8770 49 1318, झांसी तिराहा एवं वरिष्ठ समाजसेवी राकेश बिरथरे मोबाइल नंबर 91795 64 765 टीवी टावर रोड शिवपुरी से प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन फॉर्म भरकर मय दस्तावेज 10 दिसंबर 2023 तक जमा किए जा सकते हैं। सम्मेलन को लेकर जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी विप्र बंधुओ ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।