इस बार दीपावली पर कई ऐसे शुभ योग भी बन रहे हैं, जो लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कामों की शुरुआत के लिए शुभ रहेंगे। दीपावली पर आठ शुभ योग बन रहे हैं। इनमें पांच राजयोग और अन्य 3 शुभ योग रहेंगे। ऐसा संयोग पिछले 700 साल में नहीं बना।
समृद्धिदायक अष्टमहायोग में लक्ष्मी पूजन...
दीपावली पर गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के पांच राजयोग बन रहे हैं। जो शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु की स्थिति से बनेंगे। इनके अलावा महालक्ष्मी, आयुष्मान और सौभाग्य भी बन रहे हैं। लक्ष्मी पूजा के वक्त ऐसा संयोग सदियों में बना है।
उद्योगपति-व्यापारियों के लिए शुभ...
दीपावली पर बन रहे शुभ योग उद्योगपति और व्यापारियों के लिए बेहद शुभ माने जा रहे हैं। आज बन रही ग्रह-स्थिति समृद्धि देने वाली होगी। जिससे दूरसंचार, शेयर मार्केट, सर्राफा, कपड़ा, तेल और लोहे से जुड़े मशीनरी काम करने वालों को फायदा होगा। चंद्रमा और बुध राहु-शनि के नक्षत्र में रहेंगे। जिससे उद्योग और टेली-कम्युनिकेशन फील्ड वालों के लिए बड़े बदलाव वाला समय रहेगा और उम्मीद से ज्यादा मिलने के भी योग बनेंगे।
इस बार दीपोत्सव का त्यौहार छः दिवस का मनाया जाएगा।
🍂 धन त्रयोदशी
10 नवम्बर 2023 शुक्रवार
यम दीपदान, धन्वंतरी पूजन
शुभ समय - प्रातः 6 बजकर 38 मिनिट से प्रातः 10 बजकर 48 मिनिट तक।
* दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
* शाम 4 बजकर 20 मिनिट से शाम 5 बजकर 48 मिनिट तक।
* रात 8 बजकर 57 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
🍂 रूप चतुर्दशी
चतुर्दशी तिथि 11नवम्बर 2023 को दोपहर 1बजकर 58 मिनिट से है, इसलिए *अभ्यंगन तेल उबटन स्नान 12 नवंबर 2023 प्रातः काल में होगा।
🍂 🪔दीपावली पूजन
मुहूर्त 12 नवम्बर 2023 रविवार पूजन शुभ समय - प्रातः 8 बजकर 2 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
* दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनिट तक।
* शाम 5 बजकर 42 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन समय -
* स्थिर वृश्चिक लग्न प्रातः 7 बजकर 15 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 34 मिनिट तक।
* स्थिर कुम्भ लग्न - दोपहर 1 बजकर 21 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट तक।
* स्थिर बृषभ लग्न - शाम 5 बजकर 52 मिनिट से रात 7 बजकर 48 मिनिट तक।
* स्थिर सिंह लग्न - रात 12 बजकर 23 मिनिट से रात 2 बजकर 50 मिनिट तक।
विशेष - 13 नवम्बर 2023 सोमवार को केवल देवपितृ कार्य के लिए सोमवती अमावस्या का पर्व रहेगा।
🍂 गोवर्धन पूजन मुहूर्त
*--------------------------------
14 नवम्बर 2023 गोवर्धन अन्नकूट उत्सव -
शुभ समय - प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
* दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 4 बजकर 19 मिनिट तक।
* रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 8 बजकर 57 मिनिट तक।
🍂 भाई दूज (यम द्वितीया)
15 नवम्बर 2023 मुहूर्त
यह त्यौहार भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई को भोजन कराती है।
शुभ समय - प्रातः 6 बजकर 41 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट तक।
* प्रातः 10 बजकर 49 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
* दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 5 बजकर 41 मिनिट तक।
* रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 12 बजकर 12 मिनिट तक।