पोहरी विधानसभा के ग्राम चकरापुर में मतदान के उपरांत खूनी संघर्ष, 03 की मौत कई घायल - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरवर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम चकरामपुर में शुक्रवार को मतदान के बाद देर रात को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद पहले गाली ग्लौच पर पत्थराव के साथ गोली वारी को के साथ जमकर भिड़ंत हो गई ग्राम में निवास करने वाले एक भदौरिया परिवार की बोलेरो गाड़ी में  आग लगा दी तथा गोलीवारी बारी में भदौरिया परिवार के कई सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गये तो वही इस घटना में दूसरे पक्ष कुशवाह समाज के लोगों भी घायल हुये भदौरिया परिवार के 3 सदस्यों की उपचार के दौरान मौत हो गई अन्य सदस्य गम्भीर हालत में ग्वालियर के जेएच हॉस्पिटल में भर्ती है वहीं दूसरे पक्ष कुशवाह परिवार के लोगो का भी उपचार ग्वालियर में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरामपुर में निवास करने वाले मुन्ना भदौरिया के परिवार और वीर सिंह कुशवाह के परिवार के सदस्यों के बीच शुक्रवार मतदान होने के बाद देर शाम पहले गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद, विवाद इतना बड़ गया कि मुन्ना भदौरिया के परिवार के सदस्य बोलेरो में सवार होकर कही से आ रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष कुशवाह परिवार के लोगों ने बोलेरो में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी तथा इस विवाद में पत्थराव सहित गोलियां भी चली विवाद में मुन्ना भदौरिया, उसकी पत्नी आशा देवी उम्र 55 साल, भाई लक्ष्मण और आशा देवी का भतीजा हिमांशु सेंगर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए मुन्ना भदौरिया के दोनों बेटे राजेंद्र और भोला भी घायल हुए सभी घायलों को पहले नरवर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहां से उन्हें गम्भीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया गया। 

उपचार के दौरान 03 की मौत - 

ग्वालियर में उपचार के दौरान आशा देवी, भतीजा हिमांशु सेंगर उम्र 20 साल और लक्ष्मण भदौरिया उम्र 40 साल की मौत उपचार के दौरान मौत हो गई दूसरे पक्ष के वीर सिंह कुशवाह सहित अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।


छतरपुर से बुआ के घर भाई दूज पर आया था भतीजा - 

छतरपुर का हिमांशु सेंगर उम्र 20 साल अपनी बुआ आशा देवी के यहां भाई दूज पर आया था तब से वह यही पर रुका था लेकिन 2 परिवारों के विवाद में उसकी मौत हो गई।

एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत के बाद गुस्साऐं लोगो ने नरवर थाने का घेराव किया तथा ग्राम चकरामपुर को पुलिस ने छावनी मे तब्दील कर दिया काफी समय के बाद गुस्साऐं लोगो को शांत किया गया तथा पुलिस ने मामलें पर काबू पाया बताया जा रहा है कि इन दोनो परिवारो की बिगत 30 साल पुरानी रंजिश चली आ रही है उक्त घटना में नरवर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा सहित हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म