शिवपुरी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी विभिन्न आदेशों के अनुपालन में सामान्य प्रेक्षकों के साथ अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को विभिन्न कार्य संपादन हेतु दायित्व सौंपे गए है।
भारत निर्वाचन आयोग ने 23- करैरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस एल.एम.डिंडोड को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में जितेन्द्र यादव, ई.ई., मोबाइल 7898397139 और कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवराम गुप्ता मो. 8103591806 रहेंगे। 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस डॉ.एस.नटराजन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में अनंत शर्मा, ई.ई., मो.न. 9425135101 और कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र जैन मो. 9479321008 रहेंगे। 25 शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस रिप्रद्युम्न सिंह डिल्लन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में एल.पी.सिंह, ई.ई., मो.न. 9981668182 और कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज सैन मो. 9669548870 रहेंगे। 26 पिछोर विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस पी.शिवशंकर को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में संजय सिंह ठाकुर, जिला प्रबंधक, मो.न. 7272082820 और कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश शाक्य मो.9977077173 रहेंगे। 27 कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अभिजीत मुखोपाध्याय को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में विनोद कुमार शर्मा, ई.ई., मो.न.6260457737 और कम्प्यूटर ऑपरेटर ब्रजेश गोलिया मो.9589793879 को नियुक्त किया गया है।