शिवपुरी - चुनाव लड़ने की आस में भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का अंतिम समय में कांग्रेस ने टिकट काट दिया। वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने के उपरांत सोमवार को उनके समर्थकों ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया और वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट दिए जाने की मांग करने लगे।
जिसके बाद वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों के विरोध को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें शाम को साढ़े पांच बजे मिलने का समय दिया कमलनाथ निर्धारित समय पर वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों से मिलने आए इस दौरान रघुवंशी के समर्थकों ने उनके समक्ष भी पुरजोर तरीके से रघुवंशी के समर्थन पर नारेबाजी करते हुए उनके लिए टिकट की मांग की इस पर कमलनाथ ने उन्हें शांत करते हुए कहा कि जितना आप चाहते हैं कि वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव लड़े, उससे कहीं अधिक मैं चाहता हूं जब कमलनाथ वीरेंद्र रघुवंशी के समक्ष अपनी बात कह रहे थे तो उनके समर्थकों ने कमलनाथ के बयान काे अपने मोबाइल कैमरों में रिकार्ड करना शुरू कर दिया।
दिग्विजय सिंह ने कटवाया टिकट
बताया जा रहा है कि इसी दौरान कमलनाथ के सुरक्षाकर्मियों ने सभी समर्थकों के मोबाइल स्विच आफ करवा कर अपने पास रख लिए इसके बाद कमलनाथ ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि आप लोगों से ज्यादा मैं चाहता हूं कि वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव लड़े, लेकिन अंतिम समय में उनका टिकट दिग्विजय सिंह ने कटवाया है अब वीरेंद्र रघुवंशी के टिकट के संबंध में आपको मुझसे नहीं दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह से बात करनी पड़ेगी।
सुरक्षाकर्मियों द्वारा छीना गया मोबाइल
वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन में भोपाल पहुंचे लोगों में शामिल एक व्यक्ति ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक वीडियो उपलब्ध करवाया है, जिसमें कमलनाथ अपनी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जितना आप चाहते हैं उससे ज्यादा मैं चाहता हूं, इसके बाद अचानक वीडियो कट गया वीडियो उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह वीडियो इसलिए कट गया क्योंकि इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया था।
Tags
Shivpuri