भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी ने सांसद केपी यादव की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन - Shivpuri




पिछोर में भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व मतों से विजई होगी: सांसद डॉक्टर केपी यादव

शिवपुरी - पिछोर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी ने अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया. इस अवसर पर गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे.नामांकन दाखिल करने के पूर्व भाजपा प्रत्याशी व सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रसिद्ध बीजासन देवी के दर्शन कर विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी ने सांसद डॉक्टर के पी यादव तथा समर्थकों के साथ जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की नीति सदैव विकास और सुशासन की रहती है। इस बार पिछोर से जनता प्रीतम सिंह लोधी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अभूतपूर्व मतों से विजई बनाने के लिए अपना मन बना चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने इस विधानसभा से कांग्रेस के किले को ध्वस्त करने के लिए अपनी कमर कस ली है। पिछोर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है।

 हमारी सरकार के विकास कार्यों के दम पर हम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

तत्पश्चात सांसद डॉक्टर केपी यादव ने भाजपा के पक्ष में आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में जाकर जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम लोधी, सांसद प्रतिनिधि गण तथा भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म