जिले में कांग्रेस को चुनाव जीतना है तो मुस्लिम समाज का सायलेंट होकर बोट लेना होगा - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पांच विधानसभा सीटें आती है जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर ज्यादातर मुकावला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही दिखाई दे रहा है कहीं कहीं बसपा मुकावले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है लोगो की धारणा है कि एससी समाज का बोट बैंक बसपा के साथ रहता है, मुस्लिम समाज का बोट कांग्रेस के साथ रहता है जबकि अन्य हिन्दू समाज का झुकाब भाजपा की ओर रहता है जिस विधानसभा सीट पर हिन्दू समाज का बोट बटकर कांग्रेस अथवा बसपा सहित अन्य दल के साथ चला जाता है वहां दूसरे दल का प्रत्याशी मजबूत हो जाता है।

शिवपुरी जिले में पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे है कांग्रेस के साथ मुस्लिम समाज का झुकाव रहा है मुस्लिम समाज का बोट कांग्रेस प्रत्याशी को सायलेंट मुद्रा में मिलता है तो सर्वण एवं पिछड़ा वर्ग समाज का बोट कांग्रेस को मिल सकता है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस का प्रत्याशी मुकावले में मजबूती के साथ दिखाई देगा राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों को मुस्लिम समाज का बोट एवं समर्थन सायलेंट मुद्रा में लेकर चुनाव में चलना चाहियें जिससे कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में मुकावलें के साथ दिखाई देंगे बरना अन्य दल हिन्दू-मुस्लिम करके बोटों को विभाजन करेंगे जिसका लाभ दूसरे दलों के प्रत्याशियों को मिल सकता है इस लिये आगामी 17 नवम्बर को होनेे वाले विधानसभा चुनावों तक कांग्रेस प्रत्याशी को इन सब बातों का ध्यान रखना होगा तभी मुकावला कांटे का होगा बरना कांग्रेस मुकावले में पिछड़ सकती है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म