कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद नाराज रघुवंशी समर्थकों ने पीसीसी कार्यालय पहुंचकर किया हंगामा, पुनर्विचार का मिला आश्वासन - Shivpuri



शिवपुरी - मध्यप्रदेश में धारा 144 के बीच में कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों के नामों की जारी सूची के बाद कांग्रेसियों में मचा हड़कम्प वही दूसरी ओर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कांग्रेस से शिवपुरी से टिकिट की आस में भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये लेकिन कांग्रेस की सूची देख वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों ने पीसीसी कार्यालय भोपाल पहुंचकर मचया हंगामा और इस हंगामे की वीडियो लगातार सोशल पर वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा रघुवंशी समर्थकों ने टिकट पर पुनर्विचार के लिए कहा है।

सोमवार की सुबह से ही रघुवंशी समाज के लोगो द्वारा कांग्रेस की सूची को लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप में हलचल तेज हो गई थी रघुवंशी समाज सहित शिवपुरी जिले के वीरेन्द्र रघुवंशी समर्थक नेताओं द्वारा वीरेन्द्र रघुवंशी के टिकट कटने के कारण नाराज होकर भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंचे थे जिसकी वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है। 

बताया गया है कि भोपाल पीसीसी कार्यालय पर मौजूद राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि रघुवंशी समाज का हम सम्मान करते है ओर शिवपुरी विधानसभा सीट पर टिकिट को लेकर पुनर्विचार किया जाऐगा।

सूची जारी होने के बाद भी टिकिट की आस 

वही दूसरी ओर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपने अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर टिकिट कटने के बाद एक वीडियो वायरल की है इस वीडियो में वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि आप सबको मालूम है कि मेरा जीवन संघर्षों से गुजारा है लेकिन यह संघर्ष मैने सदैव आप सबके विकास और सेवा के लिए किए हैं वर्तमान में मुझे पुनः कुचक्रों के जाल में फंसाया गया है मुझे उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व निश्चित रूप से ध्यान देगा और ईश्वर हमेशा इन कुचक्रों से आप और हमको निकलता रहा है मैं सभी को संदेश देना चाहता हूं कि आप सभी धैर्य बनाए रखें निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व विचार मंथन के बाद हमें सेवा का अवसर देगा।


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02dVjEm5FMakLCsu9RxyxiqtszKrbUvpT6388WdJvau5XVh4UnQg1iY6rcxRTN8R2kl&id=100006506211979&mibextid=Nif5oz

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म