शिवपुरी - विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन फार्म भरने में तीन दिन शेष है सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा शिवपुरी एवं कोलारस विधानसभा अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जबकि कांग्रेस द्वारा शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये है शिवपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस एवं बसपा के उम्मीदवार बदलने की खबरें चल रही है वहीं दूसरी ओर कोलारस विधानसभा सीट से भी भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा के साथ-साथ बसपा से मुकावले को त्रिकोणिय बनाने बाले उम्मीदवार को लाने की चर्चाऐं जोरो पर है बसपा पूर्व में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी मुख्यालय लखनऊ से कोलारस विधानसभा सीट का उम्मीदवार बदल चुका है जिसके चलते बसपा से शिवपुरी एवं कोलारस के उम्मीदवारों के बदलने की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है।
कांग्रेस नेता वीरेन्द्र रघवुंशी को शिवपुरी से प्रत्याशी बदलने का आवश्वासन-
कांग्रेस नेता वीरेन्द्र रघुवंशी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में टिकिट मिलने की उम्मीद से शामिल हुये थे जबकि पार्टी ने उनकी जगह पिछोर विधायक को टिकिट देकर वीरेन्द्र रघुवंशी सहित शिवपुरी के लोगो को चौका दिया है रघुवंशी समर्थक लोग जब कांग्रेस प्रदेश कार्यालय विरोध दर्ज कराने भोपाल पहुंचे तो उन्हें कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा आवश्वासन दिया गया दूसरी तरफ पिछोर से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र सिंह द्वारा चुनाव कार्यालय खोलने से लेकर प्रचार में देरी से लगता है की कांग्रेस पार्टी पुनार्विचार करते हुये वीरेन्द्र रघुवंशी को शिवपुरी तथा पिछोर विधायक केपी सिंह को पिछोर से चुनाव लड़ाने का निर्णय भी ले सकती है इस तरह की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है दूसरी तरफ रघुवंशी चुनाव लड़ने का मन बना चुके है यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाती है तो भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह अपने परिवार के किसी सदस्य को अन्य पार्टी से भी चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय भी ले सकते है।
जितेन्द्र जैन कोलारस से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद लेंगें चुनाव लड़ने का निर्णय-
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जितेन्द्र जैन गोटू भाई कोलारस विधानसभा से चुनाव लड़ने के उद्देश्य से काफी समय से सक्रिय बने हुये है चूकि कांग्रेस द्वारा बैजनाथ सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है इस कारण कांग्रेस नेता गोटू जैन को कांग्रेस से उम्मीद लगभग खत्म दिखाई दे रही है गोटू जैन समर्थकों का कहना है कि यदि भाजपा से यादव उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरता है तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मुकावले को रोचक बनाने के उद्देश्य से जितेन्द्र जैन गोटू भाई चुनाव मैदान में उतर सकते है जितेन्द्र जैन किस दल से चुनाव मैदान में उतरेगें यह तो अभी तय नहीं है किन्तु समर्थकों का दावा है कि कांग्रेस के बाद भाजपा भी यादव उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारती है तो जितेन्द्र जैन कोलारस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में दिखाई देंगें ।