शिवपुरी से नामांकन फार्म भरने के साथ केपी सिंह ने ठोकी कांग्रेस से ताल - Shivpuri

 


शिवपुरी - मध्यप्रदेश की शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से बदलाव की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुये शिवपुरी से कांग्रेस से ठोकी ताल नामांकन दाखिल करने के बाद केपी सिंह ने मीडिया से कहा कि 30 अक्टूबर के बाद पत्रकारों से चर्चा करेंगे और उनके सारे प्रश्नों का जवाब देंगे इसके बाद केपी सिंह पहले आरओ ऑफिस में पहुंचे उसके बाद यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया इस दौरान उनके साथ चार लोग मौजूद रहे नाम निर्देशन पत्र भरने के बाद में केपी सिंह सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए।

कांग्रेस की बदलाव की सूची में शिवपुरी का नाम नहीं 

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशी बदल दिए हैं लेकिन उनमें शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का नाम नहीं हैं ऐसी अटकलें कई दिनों से लग रही हैं कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से घोषित किए गए प्रत्याशी केपी सिंह का नाम बदला जा सकता है। यहां से वीरेंद्र रघुवंशी को मैदान में उतारा जा सकता है। इन अटकलों के बीच बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जो परिवर्तन की सूची जारी की गई। उसमें दूसरी चार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम थे, लेकिन उनमें शिवपुरी का नाम नहीं था शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र और पिछोर विधानसभा क्षेत्र को लेकर कांग्रेस में इस समय असमंजस का माहौल चल रहा है पिछले दिनों दिनों केपी सिंह ने भी कहा था कि जब तक मैंडेट नहीं मिल जाता तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है इसके अलावा भोपाल में दिग्विजय सिंह ने भी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर बयान दिया था कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए केपी सिंह को मैदान में उतारा गया था इस संबंध में अभी वीरेंद्र रघुवंशी से बातचीत चल रही है कुल मिलाकर शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर असमंजस का माहौल है पिछोर में पूर्व में एक बार प्रत्याशी बदला जा चुका है यहां पहले शैलेंद्र सिंह का नाम घोषित किया गया था बाद में यहां पर अरविंद लोधी का नाम घोषित किया गया ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले समय में शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी को मैदान में उतार सकती है जबकि पिछोर से केपी सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है।


पिछोर से कांग्रेस प्रत्‍याशी अरविन्‍द सिंह लोधी ने भरा अपना नामांकन फार्म, इसी क्रम में कोलारस से निर्दलीय के रूप में प्रेमनारायण सिंह लोधी द्वारा भरा गया अपना नामांकन फार्म।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म