मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है इसी कड़ी में आज शिवपुरी में बीएसएफ जवानों ने स्थानीय पुलिस के जवानों व अधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला यह फ्लैग मार्च कोर्ट रोड, माधव चौक, कमलागंज, फिजिकल क्षेत्र, पुरानी शिवपुरी क्षेत्र, झांसी तिराहा, गुरुद्धारा चौहारा से होते हुए वापस पुलिस लाइन में आकर खत्म हुआ फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य रूप से एडिशनल एसपी संजीव मुले और बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ बिश्नोई शामिल रहे।
शिवपुरी जिला प्रशासन ने बताया है कि आने विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए बीएसएफ भी मोर्चा संभालेगा। एडीशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से करीब 150 की संख्या के लगभग बीएसएफ के भेजे गए हैं। जिनके द्वारा शहर में क्षेत्रीय भ्रमण के लिए डोमिनेशन मार्च निकाला गया है।