शिवपुरी - रघुवंश भदौरिया पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पत्र कराने हैतु वदमासो पर सख्त कार्यवाही करने हैतु निर्देशित किया गया है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छर्च द्वारा थाना क्षैत्र के वदमाशो को विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हैतु थाना क्षैत्र के आपराधियो को वाउण्डओवर कराया गया है एवं वाउण्डओवर की कार्यवाही निरन्तर जारी है थाना क्षैत्र के अपराधी उदयभान पुत्र गोरे जाटव उम्र 26 साल नि0 ग्राम डौवा थाना छर्च को 50,000/- रूपये से वाउण्डओवर कराया गया था आरोपी क्षेत्र मे पुनः अपराध घटित किये जाने से उसके खिलाफ धारा 122 जाफौ की कार्यवाही की गई थी आरोपी का गिरफ्तारी एवं जैल वारंण्ट कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय पोहरी द्वारा जारी किये जाने पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर उपजैल पोहरी दाखिल कराया गया है थाना क्षेत्र मे किसी भी वदमाश द्वारा किसी भी प्रकार का अपराध घटित करने पर उसके खिलाफ इसी तरह की सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी जिससे आगामी विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पत्र कराया जा सके ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी छर्च हरिशंकर शर्मा, सउनि अनिल शर्मा, आरक्षक वृजराज रावत, रफीक खान, हैमसिंह गुर्जर, रमाकांत पाराशर की सराहनीय भूमिका रही ।