शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर दिनांक जिले के निम्नलिखित 04 अपराधी को जिलाबदर एवं 02 अपराधी को थाना अटैच और एक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरोध किये जाने का आदेश पारित किया किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मोजीराम कुशवाह उम्र 47 साल निवासी ग्राम कठेंगरा थाना नरवर, रणवीर सिंह यादव पुत्र राजधर सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बायंगा थाना बदरवास, रामपाल पुत्र कन्हैया कंजर उम्र 40 साल निवासी सिद्धपुरा लुकवासा थाना कोलारस, सोनू पुत्र हुकुम सिंह पटेल (कुर्मी) उम्र 28 साल निवासी बाचरोन चौराहा थाना पिछोर को जिला बदर किया है। इसके साथ ही छोटा पुत्र गौरी शंकर शिवहरे उम्र 36 साल निवासी देहरदा गणेश थाना कोलारस, नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 32 साल निवासी कमलागज घोसीपुरा थाना फिजीकल को थाना अटैच किया है।
इसके अतिरिक्त आरोपी नरेश उर्फ टोटा पिता हरीशंकर परिहार, उम्र 45 साल, निवासी शंकरपुरा झींगुरा थाना फिजिकल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 अंतर्गत निरोध किये जाने का आदेश पारित किया है।