कोलारस - कोलारस विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशी दादा बैजनाथ सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ सोमवार को नामांकन फार्म भरने की तैयारियां कर रहे थे दूसरी तरफ मचेवा दल जिसमें कई समाजो के तीन सैंकड़ा से भी अधिक समाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने आचार संहिता का पालन करते हुये निवास के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया जिसमें दुर्गा नवमी की पूजा के चलते सदस्यों की संख्या उम्मीद से कम आने की जानकारी मचेवा दल के सदस्यों ने दी सोमवार की सुबह खतौरा के पास मचेवा दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें यादव समाज के दोनो प्रत्याशियों की कार्यशैली पर बैठक के दौरान चर्चा हुई जिसमें मचेवा दल के अधिकांश सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव की कार्यशैली शख्त है और वह शासन से लेकर प्रशासन से कार्य कराते आये है और यदि हमारे यानि की मचेवा दल के समर्थन से वह विधायक का चुनाव जीतते है तो आम लोगो के कार्यो के साथ-साथ क्षेत्र का विकास होगा इन विन्दुओं पर चर्चा करते हुये अंततः मचेवा दल के सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव दादा को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया।
मचेवा दल के तीन सैंकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी दादा बैजनाथ सिंह को दिया समर्थन, एजवारा परिवार ने निभाया अहम रोल - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras