देवेन्द्र जैन पहुंचे शिवपुरी भाजपा से चुनाव लड़ने, गोटू का कोलारस विधानसभा से चुनाव लड़ना तय - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी एवं कोलारस के पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन जिनकी जन्म भूमि कोलारस है तथा कर्म भूमि शिवपुरी देवेन्द्र जैन ने अपने छोटे भाई जितेन्द्र जैन को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचकर उन्हें राजनिति का पाठ पढ़ाया अभी तक देवेन्द्र जैन कोलारस से भाजपा से टिकिट की मांग कर रहे थे किन्तु यशोधरा राजे सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद देवेन्द्र जैन कोलारस की जगह शिवपुरी विधानसभा में भाजपा से टिकिट की रेस में सक्रिय हो गये है देवेन्द्र जैन अब कोलारस की जगह शिवपुरी से चुनाव लड़ने का मन बना रहे है तो वही दूसरी ओर उनके अनुज जितेन्द्र जैन गोटू कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव की तैयारियां जनता से लेकर कांग्रेस नेताओं के संपर्क में बने हुये है देवेन्द्र जैन चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं किन्तु जितेन्द्र जैन कोलारस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुके है। 

देवेन्द्र जैन पूर्व विधायक काफी समय से कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट की मांग कर रहे थे जबकि उनके अनुज जितेन्द्र जैन कांग्रेस में सक्रिय रूप से टिकिट की तैयारियां कर रहे थे यह तय था कि दोनो भाई आमने सामने चुनाव नहीं लड़ते तथा जितेन्द्र जैन की सक्रियता के साथ शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा शिवपुरी से गुडवाय कहने के बाद देवेन्द्र जैन अब कोलारस की जगह शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट की मांग करने के लिये सक्रिय हो गये है देखना है कि भाजपा संगठन शिवपुरी से महल के ही किसी सदस्य को चुनाव लड़ाता है अथवा शिवपुरी में बहुसंख्यक समाज अग्रवाल, ब्राह्राण, राठौर, कुशवाह में से किसी भाजपा कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में भाजपा उतारती है इसको लेकर हमें भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने तक इंतजार करना होगा किन्तु यह तय है कि देवेन्द्र जैन अब अपने अनुज जितेन्द्र जैन के लिये कोलारस विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये फ्री हेण्ड कर चुके है देखना है कि देवेन्द्र जैन शिवपुरी विधानसभा में भाजपा से टिकिट लाने में कामयाव हो पाते है या नहीं। 

जितेन्द्र जैन वर्तमान में कांग्रेस नेता कोलारस जोकि काफी समय से कोलारस विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुये है जितेन्द्र जैन गोटो से लेकर घर घर जाकर संपर्क करने में अपना नाम पहुंचाने में कामयाव हो पाये है देखना है कि जितने कम समय में जितेन्द्र जैन जनता के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाव हो पाये है क्या वह कांग्रेस में सक्रिय बैजनाथ सिंह यादव की जगह स्वयं टिकिट लाने में कामयाव हो पायेगे अथवा नहीं इसको लेकर हमें कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने तक इंतजार करना होगा कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं में बैजनाथ सिंह यादव एवं जितेन्द्र जैन का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है जितेन्द्र जैन समर्थक एक नेता ने यहां तक कहा कि गोटू भाई के साथ सभी समाजों का समर्थन प्राप्त है यदि भाजपा एवं कांग्रेस से दो यादव चुनावी मैदान में होते है तो ऐसी स्थिति में जितेन्द्र जैन निर्दलीय रूप में भी चुनाव मैदान में उतरकर कोलारस विधानसभा के चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की क्षमता रखते है ऐसा एक गोटू जैन के समर्थक ने बताया देखना है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा एवं कांग्रेस किस कार्यकर्ता अथवा समाज के व्यक्ति को अपना उम्मीदवार घोषित करतीं हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म