नवरात्रि से पूर्व जगतपुर रोड़ पर सजी मीट की दुकानों को महिलाओं ने की हटाने की मांग - Kolaras

 


कोलारस - कोलारस नगर के मुख्य जगतपुर चौराहे के नीचे मीट की अवैध दुकानें कई वर्षो से संचालित हो रही है दुकानों की विक्री बड़ाने के चक्कर में दुकानदार मूल दुकानों को छोड़कर मेन रोड़ तक आ गये है जिसके चलते कोलारस का ह्रदय स्थल माना जाने वाला जगतपुर चौराहा अब अवैध मीट का अड़्ड़ा बन चुका है शीतला माता समिति से लेकर गायत्री मंदिर परिवार के लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि वह नवरात्रि से पूर्व अवैध रोड़ पर सजी मीट की दुकानों को हटाने की कार्यवाही करें जिससे एवी रोड़ से होकर गुजरने वाली महिलाओं श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान मंदिर जाने में परेशानी न हो रविवार से 09 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव प्रारम्भ हो रहा है जगतपुर से लेकर एवी रोड़ की हजारों महिला श्रद्धालु नवरात्रि में सुबह के समय माता को जल चड़ाने तथा शाम के समय माता के 09 रूपों के दर्शन करने शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, गायत्री मंदिर हजारों महिला श्रद्धालु जाती है एवी रोड़ पर सभी अवैध मीट की दुकानों पर कटे पीटे जीव जंतुओं को देखकर महिलाओं को घृणा होती है ऐसे में महिला श्रद्धालुओं ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों से अवैध मीट की दुकानों पर हटाने की कार्यवाही करने की मांग की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म