कोलारस - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी पर नगर के मानीपुरा स्थित भाजपा नेता,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे के निवास पर शतचंडी महायज्ञ का पाठ पंडित राज नारायण मिश्रा आचार्य के सानिध्य में हुआ जिसके माता रानी का विशाल मंडारा आयोजित किया। जिसमें दूरदराज से आए ग्रामीण जन, साधु-संत, गणमान्य लोग सहित श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। पंडित राज नारायण मिश्रा आचार्य ने भंडारे की महत्ता पर प्रकाश डाला और माता रानी का विशाल भंडारा दोपहर 1 बजे से आरंभ हुआ और देर रात्रि तक चला जिसमें 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। पूर्व नपाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने बताया कि हमारे द्वारा यह आयोजन घर में सुख- शांति के अलावा क्षेत्र में सद्भावना और भाईचारे को बढ़ाने के लिए किया जाता है।