कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वासा की नंदिनी कुशवाह उम्र 20 साल की लाश कुँए में मिली थी गुरुवार को शव मिलने के बाद शुक्रवार को नंदिनी का पीएम कराया गया था जहां महिला डॉक्टर ना होने के कारण पीएम में तीन घंटे की देर हुई नंदिनी के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए कहा कि नंदिनी गांव के ही ईशु राठौर से मोबाइल पर बात करती थी इंदार थाना पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच में तेजी आएगी यह मामला हत्या या आत्महत्या कर आत्महत्या उत्प्रेरक का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मड़वासा में रहने वाले पहलवान सिंह कुशवाह 17 अक्टूबर को अपनी पत्नी जमुना बाई और अपनी छोटी बेटी राधिका के साथ अपने कृषि फार्म पर काम करने के लिए गए हुए थे इस बीच पहलवान के दोनों लड़के रोहित और अभिषेक स्कूल गए हुए थे दोपहर के समय 20 साल की नंदिनी कुशवाह घर पर अकेली थी शाम को जब पहलवान सिंह कुशवाह अपने घर वापस लौट कर आए तो उन्हें नंदिनी नहीं मिली वह घर से लापता हो गई तलाशने के बाद भी जब बेटी का सुराग नहीं लगा तब पहलवान सिंह ने इसकी शिकायत नजदीकी इंदार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने नंदिनी कुशवाह की गुमसुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद नंदनी कुशवाह का शव कुएं मेें मिला।