कोलारस अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गये शंकरलाल रावत - Kolaras



कोलारस - कोलारस अभिभाषक संघ के चुनाव सोमवार 16 अक्टूबर को कोलारस बार एसोसिएसन द्वारा कराये गये जिसमें तीन अभिभाषकों ने नामांकन फार्म भरे जिनमें सबसे ज्यादा मत शंकरलाल रावत वरिष्ठ अभिभाषक को प्राप्त हुये और वह कोलारस बार एसोसिएसन के अध्यक्ष चुने गये दूसरा चुनाव सचिव के लिये हुआ जिसमें अमित गुप्ता अभिभाषक संघ के सचिव चुने गये जबकि उपाध्यक्ष हरिराम कोली निर्विरोध पूर्व में ही निर्वाचित हो चुके है इनके अलावा कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह एवं सह-सचिव विवेक अग्रवाल निर्विरोध दो वर्ष के लिये निर्वाचित हुये निर्वाचित बार एसोसिएसन के सभी पदाधिकारियों को अभिभाषकों ने माला पहनाकर एवं नगर में ढ़ोल डमाकों के साथ जुलूश निकालकर स्वागत किया। 

बार एसोसिएसन द्वारा कराये गये अभिभाषक संघ के चुनाव 

अध्यक्ष पद के लिये तीन फार्म भरे गये वही सचिव के चयन के लिये दो फार्म भरे गये चुनाव हेतु अभिभाषकों द्वारा कुल 80 मत डाले गये जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारो में से अभिभाषक शंकरलाल रावत को 38 बोट मिले तो वही पूर्व अध्यक्ष घूमन सिंह दांगी को 24 बोट मिले एवं देवेन्द्र शर्मा को 18 बोट मिले वही दूसरी ओर सचिव पद के लिये स्चिव दो फार्म भरे गये जिसमें कुल 80 बोट डाले गये जिसमें से अमित गुप्ता को 43 बोट मिले तो वही रामजीलाल लोधी को 33 बोट मिले इसी के साथ अन्य पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गये जिसमें उपाध्यक्ष हरिराम कोली, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह एवं सह-सचिव विवेक अग्रवाल निर्विरोध दो वर्ष के लिये निर्वाचित हुये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म