हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, चंदन सिंह धाकड़, राहुल शर्मा, जयकुमार झा, रोहित वैष्णव, ध्रुव यादव कोलारस - बीते चार माह से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के चारों भागों में निवास करने वाले मतदाताओं की राय के अनुसार किस प्रत्याशी को किस क्षेत्र के मतदाता करते है पसंद कौन प्रत्याशी सभी चारों भागों में रहा है लोक प्रिय और कौन प्रत्याशी एक क्षेत्र विशेष तक रहा है सिमित हमारी टीम द्वारा जुलाई माह से निरंतर लोगो की राय जानकर आपके समक्ष रखी जा रही है अक्टूबर माह का पहला सप्ताह चल रहा है किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खरई क्षेत्र की अंतिम रिपोर्ट में लोगो की राय जो निकलकर सामने आई वह हम आपके साथ साझा कर रहे है लोगो की राय में मुख्य मुकावला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही दिखाई दिया जीत इस बार के चुनाव में कोलारस विधानसभा में दल की नहीं बल्कि चेहरे के आधार पर चुनाव लड़ा जायेगा जीत हार चेहरे के आधार पर ही मतदाता अपना निर्णय मतदान वाले दिन देने की बात कह रहे है लोगो की राय कुछ प्रकार निकलकर सामने आई है :-
1- जितेन्द्र जैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी - जितेन्द्र जैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिन्हें लोग गोटू जैन के नाम से भी जानते है लगातार गोटो से लेकर लोगो के बीच सम्पर्क करने में पिता पुत्र कई माह से जुटे हुये है भले ही उन्हें कांग्रेस में आये हुये कम समय हुआ हो किन्तु पवा बसई की गोट एवं जिला पंचायत से लेकर तेंदूपत्ता के चलते लोगो से नजदीकी का लाभ सर्वे में जितेन्द्र जैन को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है जो धाकड़ समाज शिवराज सिंह के नाम पर भाजपा को वोट देता आया है उस समाज के अनेक लोगो ने कैमरे के सामने अपनी बात रखते हुये कहा कि हमें प्रदेश में शिवराज सिंह से अच्छा मुख्यमंत्री नहीं मिल सकता और क्षेत्र में जितेन्द्र जैन से अच्छा कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं हो सकता लोगो की राय के अनुसार जितेन्द्र जैन खरई सेक्टर से लगे हुये गांवों में लोगो की पहली पसंद के साथ 24 प्रतिशत मत प्राप्त करते हुये दिखाई दिये कांग्रेस में वह पहले नम्बर पर खरई क्षेत्र में दिखाई दिये तथा विधानसभा के चारों भागों को जोड़ दिया जाये तो जितेन्द्र जैन चारों भागों में एक नम्बर से लेकर चार नम्बर तक दिखाई दिये कुल मिलाकर जितेन्द्र जैन कोलारस विधानसभा के चारों क्षेत्रों में अपनी पहचान बहुत कम समय में बनाने में कामयाव हुये है।
2- महेन्द्र यादव पूर्व विधायक कोलारस - महेन्द्र यादव के पक्ष में खरई क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का समर्थन उन्हें मिलता हुआ दिखाई दिया लोगो की राय थी कि सिंधिया समर्थक एवं कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतने में महेन्द्र यादव कामयाव दिखाई दिये चूकि महेन्द्र यादव खतौरा में निवास करते है अन्य सम्भावित उम्मीदवारों में से महेन्द्र यादव एक मात्र खतौरा क्षेत्र में निवास करने वाले उम्मीदवार है जिसके चलते प्रत्याशियों की तुलना में महेन्द्र यादव के पक्ष में 22 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे नम्बर पर दिखाई दिये महेन्द्र यादव भले ही खरई क्षेत्र में दूसरे नम्बर पर समाज के वोट बैंक कम होने तथा एक क्लीनिक संचालक पर लगे आरोपो के चलते खरई में उनका नाम दूसरे नम्बर सर्वे में दिखाई दिया हो किन्तु समूचे विधानसभा क्षेत्र में वह कहीं पहले तो कहीं दूसरे नम्बर पर दिखाई दिये है भाजपा से अन्य उम्मीदवारों की तुलना में महेन्द्र यादव कोलारस विधानसभा में भाजपा के सबसे लोक प्रिय नेता के रूप में दिखाई दिये है।
4- रामस्वरूप रिझारी वरिष्ठ भाजपा नेता कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिझारी से कोलारस विधानसभा स्तर तक का सफर रामस्वरूप रावत काफी लम्बे समय से कर रहे है हमेशा से भाजपा से जुडे़ रहने तथा महल के करीबी होने के साथ-साथ जनता के हक की लड़ाई लड़़ने के मामले में रामस्वरूप रिझारी की भाजपा में एक अलग पहचार है खरई क्षेत्र के कई गांवों के लोगो से संपर्क के दौरान जब लोगो की राय ली गई तो भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी भाजपा से उम्मीदवारी के रूप में उनका नाम निकलकर सामने आया खरई क्षेत्र के लोगो की पसंद में भाजपा से उम्मीदवारी के रूप में लोग 15 प्रतिशत रामस्वरूप रिझारी को पसंद करते है जनता के प्रति लगातार संघर्ष करने तथा हमेशा से भाजपा से जुडे़ रहने तथा महल के करीबी होने का लाभ यदि रामस्वरूप रिझारी को टिकिट के रूप में मिलता है तो वह भाजपा से एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते है।
5- बैजनाथ सिंह यादव पूर्व भूमि विकास बैंक जिला अध्यक्ष - बैजनाथ सिंह यादव मूल रूप से अलावदी में वर्षो से निवासरत हैं उनके द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद से वह स्वयं एवं परिवारजन जनता के बीच पहुंचकर लगातार सम्पर्क में जुटे हुये है खरई क्षेत्र में लोगो की राय में 13 प्रतिशत लोग दादा बैजनाथ सिंह यादव के साथ दिखाई दिये जिनके समर्थन से खरई क्षेत्र में वह कांग्रेस से उम्मीदवारी के रूप में दूसरे नम्बर पर दिखाई दे रहे है खरई क्षेत्र में यादव समाज तथा कांग्रेस की मानसिकता के लोग कम दिखाई दिये साथ ही बैजनाथ सिंह यादव एवं उनके परिजनों का खरई क्षेत्र में आना जाना कम रहा है उसके बाद भी वह खरई क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जितेन्द्र जैन के बाद दूसरे नम्बर पर दिखाई दिये तथा विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों भागों को जोड़ दिया जाये तो बैजनाथ सिंह यादव एक नम्बर से लेकर चार नम्बर के बीच दिखाई दिये यानि की कांग्रेस यदि उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो उनकी पहचान विधानसभा के चारों भागों में है और वह कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में उतरते है तो भाजपा को कड़ी टक्कर देने की बात विधानसभा क्षेत्र के लोगो की राय में निकलकर सामने आई है।
6- देवेन्द्र जैन पूर्व विधायक कोलारस - देवेन्द्र जैन कोलारस के पूर्व विधायक है चुनाव हारने के बाद यह काफी समय तक लोगो से दूर रहे तथा इनके अनुज भ्राता के कांग्रेस से टिकिट मांगने के कारण भाजपा के उम्मीदवार के रूप में इनका नाम भले ही पीछे दिखाई दे रहा हो किन्तु भाजपा के संगठन से लेकर धन-वल के मामले में देवेन्द्र जैन भाजपा के अन्य उम्मीदवारों की तुलना में आगे दिखाई देते है और इन्हीं के चलते यह कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 08 प्रतिशत खरई क्षेत्र के लोगो की राय के साथ भाजपा में चौथे नम्बर पर दिखाई दे रहे है देवेन्द्र जैन के समर्थकों का कहना है कि देवेन्द्र जैन कोलारस के रहने वाले है तथा शिवपुरी उनकी कर्म भूमि है वह भाजपा से कोलारस अथवा शिवपुरी से भी उम्मीदवार हो सकते है भाजपा से सदैव जुड़े रहने तथा संगठन की हर समय सहायता में खड़े रहने का लाभ उन्हें पार्टी उम्मीदवार के रूप में दे सकती है खरई क्षेत्र में भले ही वह पीछे दिखाई दे रहे हो किन्तु कोलारस से पूर्व विधायक रहने के कारण उनकी पहचान विधानसभा के सभी चारों भागों में दिखाई दे रही है देखना है भाजपा संगठन उन्हें शिवपुरी अथवा कोलारस से उम्मीदवार बनाता है अथवा संगठन में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देता है।