कोलारस - कोलारस जनपद क्षेत्र के करीब आधा दर्जन के अधिक ग्रामों के लगभग 02 सैकड़ा से अधिक किसान भाईओं ने मंगलवार को बिजली समस्या को लेकर कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित बिजली ऑफिस का घेराव कर लगाये नारे किसानों को आक्रोशित देख बिजली दफ्तर से अधिकारी भाग खड़े हुए तथा कोलारस थाना पुलिस की सरण में जा पहुंचे जिसके बाद किसानों ने कोलारस नगर की विधुत सप्लाई बंद करा दी जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी पुलिस सुरक्षा के बीच बिजली ऑफिस पर वापिस पहुंचे तब कहीं जाकर पुलिस सुरक्षा के बीच में अधिकारियों ने किसानों की समस्या को निपटाने के लिए चंद घंटों की मोहलत मांगी तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ उसके बाद नगर की सप्लाई चालू की गई।
बता दे कि कोलारस तहसील के गुढ़ा, सनवारा, मोहरा, सिंघराई, गोपालपुर, बेंहटरा चंदौनिया, पनवारी सहित आधा सैंकड़ा से अधिक ग्रामों के किसान भाई बड़ी संख्या में एकजुट होकर कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित बिजली ऑफिस पर अपनी सफल में पानी देने के लिये बिजली की शिकायत लेकर पहुंचे थे किसानों का कहना था कि पिछले 10-12 दिनों से महज 1 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिसके कारण न तो समय पर खेत की थेनी हो पा रही है और न ही बोई हुई सफल में पानी लग पा रहा है इससे हम किसानों को काफी समस्या आ रही है जबकि इसकी शिकायत कई बार दर्ज करा दी गई है लेकिन हम किसानों की समस्या को लेकर न तो सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को चिंता है और न ही विपक्ष के नेताओं को केबल बोट चाहिये किसानों की किसे पड़ी है बता दे कि इस बार बारिश न होने के चलते पानी का संकट गहराता जा रहा है पंप मोटर चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है इसके चलते खेतों की बुवाई और सिंचाई समय पर नहीं हो पा रही है आज इसी समस्या को लेकर बिजली ऑफिस पहुंचे कोलारस क्षेत्र के किसान भाई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी मौके से भाग गए जिससे किसानों आक्रोषित हो गये और कोलारस नगर की बिजली बंद करा दी कुछ समय बाद जब बिजली अधिकारियों मौके पर पुनः आकर चंद घंटे का समय मांगा और उसके बाद में बिजली की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया।