विवेक व्यास, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील में पदवाारी के पद पर पदस्थ सुनील कुशवाह को कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार द्वारा बदरवास तहसीलदार भार्गव के पत्र के बाद अपने कार्य में लापरवाही के चलते किया निलम्बित।
सुनील कुशवाह पटवारी हल्का क्रमांक 126 तरावली तहसील बदरवास को कार्यालयीन आदेश क्रमांक/एसडीओ/पटवारी स्थापना / 344/2023 दिनांक 29/08/2023 से पहन 125 मडवासा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जिसके संबंध में राजस्व निरीक्षक वृत्त - 3 खतौरा के प्रतिवेदन क्र/क्यू/रानि/खतौरा/2023 दिनांक 07/10/2023 से ज्ञात हुआ है कि उक्त ग्राम मडवासा की गिरदावरी नहीं हो पा रही है तथा तहसीलदार बदरवास ने अपने निलंबन प्रस्ताव नोटशीट क्रमांक /आ.का./2023/381 दिनांक 11.10.2023 में प्रतिवेदित किया है कि उक्त कार्यालयीन आदेश के पालन में प० ह० न० 125 मडवासा का अतिरिक्त प्रभार पटवारी कुशवाह द्वारा आज दिनांक तक नहीं लिया गया है हल्के का चार्ज ना लेने के कारण ह० न० 125 मडवासा की खरीफ फसल की गिरदावरी नगण्य है। निलंबन प्रस्ताव से सहमत होते हुए यह स्पष्ट है कि उक्त कृत्य से ग्राम मडवासा के राजस्व संबंधी कार्य एवं खरीफ फसल गिरदावरी प्रभावित हुयी है सुनील कुशवाह का उक्त कृत्य स्वेच्छाचारी आचरण, वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व अनुशानहीनता की श्रेणी में आता है।
Tags
Kolaras