कोलारस में भाजपा के मंच पर कुशवाह नेता मुन्नालाल को जगह न मिलने से कुशवाह समाज नाराज - Kolaras



कोलारस - मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव की बोटिंग होनी है जिसको लेकर 30 अक्टूबर तक विधानसभा प्रत्याशियों को फार्म भरना है साथ ही दो बड़ी पार्टियों द्वारा अपने - अपने घोषित प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से चुने गये प्रत्याशी के हित में बोट मांगने तथा पार्टी द्वारा बनाये गये बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं से सीधे संबाद करने के लिये मध्यप्रदेश में स्टार प्रचारक बनाये गये है इसी क्रम में शनिवार को कोलारस विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओ के सम्मलेन में भाग लेने आये केंद्रीय मंत्री एवं स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंच पर सभी समाजों को साधने के लिए सभी सामाजिक नेताओं लोगो को जगह दी गई थी लेकिन कुशवाह समाज के नेताओ को जगह न मिलने से नाराजगी सामने आई है जहाँ न तो समाज के बुजुर्गों को तब्जो मिली न ही नेताओ को इसके बाद जहाँ कुशवाह समाज के कुछ लोगो का कहना है इसे देखकर लगता है कि भाजपा को कुशवाह समाज के लोगो के वोटों की जरूरत नही है चुनाव के नजदीक कुशवाह समाज के नेताओ की अनदेखी आगामी चुनाव में भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।


पूर्व नप. अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को नहीं मिली मंच पर जगह - 

बताया गया है कि भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान कुशवाह समाज के बड़े नेता नगर पालिका शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को भी मंच पर जगह नही मिली जिसके चलते बह नीचे खड़े रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म