शाकिर खान कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के चाइल्ड जॉन स्कूल के सामने दो पशु चिकित्सक बुधवार को सड़क हादसे का शिकार हुये हो गये जिन्हें उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक मनोज ने बताया कि मैं बदरवास से कोलारस अपनी टैक्सी से आ रहा था इसी दौरान चाइल्ड जॉन स्कूल के पास दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे मैंने अपनी टैक्सी को रोक कर दोनों घायलों को तत्काल अपने वाहन से अस्पताल लेकर लाया जहाँ दोनों घायलों के परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी दी गई बताया जा रहा है यह दोनों चिकित्सक बैरसिया से पशुओं का उपचार करके पनवारी गांव में पशुओं का उपचार करने के लिए जा रहे थे इस दौरान उनकी बाइक अचानक स्लिप हो गई और दोनो चिकित्सक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं घायलों का नाम डॉक्टर राजेंद्र शर्मा तो दूसरे का नाम डॉ राकेश गुप्ता बताया गया है दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
कोलारस के पनवारी में पशुओं का इलाज करने जा रहे पशु चिकित्सक हुये सड़क हादसें का शिकार - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras